रविवार, 3 जनवरी 2021

चैतुआ मीत


पीहर के हरे रंग में
रचा बसा है आत्मा का कुठीला..!
तरबतर है...
कुँज गलियों की दमकती मिट्टी से...!

जैसे नदी बार बार ढलान उतरना चाहती है
ठीक उलट.. चैती पड़वा का
चढ़ता सूरज होती है अम्मा...
हर बार नई नई सी...!

इस बार फिर 
बाँधती हैं गठरी मुँह अंधेरे बेटियाँ
नीली-नीली झीनी रौशनी में
बीन-बीनकर सारे हरे रंग..!

भोर के गीत को गाती पहुँचती हैं
जैसे आते हैं चैतुआ मीत...
काटते हैं फ़सल गाते हैं गीत.....!
और लौट लेते हैं
हर बरस आने की इच्छा लिए ।


करुणा सक्सेना